पत्नी रेंजर और पति प्रोफेसर, शादी के बाद कॉलेज गर्ल्स से प्यार, सड़क जो हुआ वो हैरान करने वाला
• devendra kumar
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लव ट्रंयगल का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपने प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की पिटाई की है। जानकारी के अनुसार, महिला का पति बिलासपुर जिले के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी पत्नी की बीच सड़क पर पिटाई की है। पति जहां प्रोफेसर है वहीं, पत्नी जंगल विभाग में रेंजर है। रेंजर पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसे और बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमिका के साथ रहता है।
दरअसल, पूरा मामला बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र का है। पत्नी करगीरोड कोटा रेस्ट हाउस में रहती है। इंद्राणी बंदे वन विकास निगम में रेंजर के पद पर पदस्थ है। इंद्राणी की पोस्टिंग बेलगहना में परियोजना में है। वह कोटा से हर दिन आना जाना करती है। रविवार को रात करीब 8 बजे जब वह ऑफिस से लौट रही थी तभी उसके पति ने उसे देख लिया। फिर उसकी कार रोककर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी प्रेमिका भी उसके साथ थी।
गर्लफ्रेंड ने कहा कि हम तेरा ही इंतजार कर रहे थे
बताया जा रहा है कि पति के प्रेमिका ने गाली-गलौज की और इंद्राणी पर हमला किया। इस दौरान प्रेमिका ने कहा कि हम तेरा ही इंतजार कर रहे थे। इसके बाद तीनों के बीच में जमकर विवाद हुआ और पति और उसकी प्रेमिका ने मिलकर रेंजर पत्नी की जमकर पिटाई की। विवाद के बाद इंद्राणी कोटा पुलिस थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।
