जैतखाम तोड़-फोड़ मामला..न्यायिक जांच की घोषणा:अमर गुफा कांड पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने जारी किया आदेश; दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का वादा
जैतखाम तोड़-फोड़ मामले की अब स्पेशल जांच होगी। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं। विजय शर्मा ने अधिकारियों को इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया- पवित्र अमर गुफा में 15-16 मई की दरम्यानी रात को पूज्य जैत खाम को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वाली इस घटना की “न्यायिक जांच” करवाई जाएगी
जानिए क्या हुआ था
छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी धाम की एक बस्ती में बने जैतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल में तोड़-फोड़ की गई। इसके बाद समाज के लोगों ने चक्काजाम किया। बलौदा बाजार जिले में बवाल के बाद सरकार हरकत में आई।
ये हुआ था
गिरौदपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर एक बस्ती मानाकोनी है। यहां पर पुरानी गुफा है, जो बाघिन गुफा के नाम से प्रचलित है। यहां किसी उपद्रवी ने हमारी आस्था के प्रतीक श्वेत जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इससे पूरे सतनामी समाज में आक्रोश है। धाम में सतनामी समाज के लोग धरना दे रहे थे।