पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी MLA का बंगला विवाद:ताम्रध्वज साहू ने कहा- समर्थक जबरदस्ती ताला तोड़कर अंदर घुसे, रिकेश बोले- कोई विवाद नहीं
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन के बीच टाउनशिप के बंगले को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि, बुधवार को रिकेश सेन के सैकड़ों समर्थक सेक्टर-9 स्थित ताम्रध्वज के अलॉट बंगले में घुस गए। मेन गेट का ताला तोड़कर विधायक निवास का बोर्ड लगाकर पूजा-पाठ भी कर लिया। एआईसीसी सदस्य ताम्रध्वज साहू ने विरोध जताते हुए दुर्ग एसपी को फोन पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, जबरदस्ती ताला तोड़कर अंदर घुस गए। बीएसपी प्रबंधन से बात कर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। वहीं, रिकेश सेन का कहना है कि, ताम्रध्वज ने मुझसे आग्रह किया कि कुछ समय बंगला रहने दें। जिसे मैंने स्वीकर किया। छोटी सी बात है, कहीं कोई विवाद नहीं है। सांसद थे तब से ताम्रध्वज के पास है बंगला दरअसल, भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-9 सड़क नंबर-12 पर बंगला नंबर-3 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू ने अपने नाम पर अलॉट कराया था, जब वो दुर्ग से सांसद थे। राज्य में कांग्रेस की सरकार में पर्यटन मंत्री, गृहमंत्री रहते हुए भी बंगला उन्हीं के पास था। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद वैशाली नगर बीजेपी विधायक ने बंगला नंबर-3 को अपने नाम पर अलॉट करने के लिए आवेदन दिया। बंगले में जबरन प्रवेश करने पहुंचे विधायक के कुछ लोगों का कहना है कि, यह बंगला रिकेश सेन के नाम से आवंटित हो गया है, लेकिन पूर्व मंत्री इसे खाली नहीं कर रहे हैं।