AIIMS का दीक्षांत समारोह : राष्ट्रपति मुर्मु ने छात्रों को प्रदान की उपाधि, कहा- डॉक्टर हमेशा मानवीय मूल्यों के साथ काम करें
• devendra kumar
रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एम्स रायपुर के द्वितीय दीक्षांत समारोह में संस्थान के 10 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, पदोपाधि और 514 को उपाधि प्रदान किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उपाधि और पदोपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल समेत AIIMS के एम्स के चिकित्सक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
दीक्षांत समारोह के अवसर पर संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि, मेडिकल प्रोफेशनल का काम अत्यंत जिम्मेदारी भरा होता है। यहां से उत्तीर्ण चिकित्सक, पैरा मेडिकल छात्र अपनी जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए पूरी तन्मयता और क्षमता के साथ करेंगे। आगे राष्ट्रपति ने कहा कि,
जब आप लोगों ने मेडिकल को अपना कार्यक्षेत्र चुना होगा, तो आपके मन में दया और संवेदना का भाव रहा होगा। आपको यह हमेशा याद रखना होगा कि दया, करूणा, संवेदना मानवीय मूल्य को मजबूत बनाते हैं। इसलिए हमेशा अपने कार्य क्षेत्र में इन जीवन मूल्यों के साथ कार्य करें।
देश के हर नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का प्रयास- राष्ट्रपति
भारत सरकार देश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है। पिछले एक दशक में देशवासियों को यूनिवर्सल हेल्थ कार्ड प्रदान करने के लिए अनेक कदम उठाए गए। आयुष्मान भारत योजना से नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। पीएम जन औषधि योजना से सस्ती दवाई मिल रही है। आगे राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि, पिछले 10 सालों में मेडिकल कॉलेज, एमबीबीएस और पीजी की सीटों में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
