नहा-धोकर राजा बेटा बन जा!' महिला ने बच्चे की तरह कोबरा को नहलाया, अपनी बारी का इंतजार करते रहे 2 सांप!
सांप ऐसा जीव है कि चाहे वो जहरीला हो या न हो, अगर इंसान के सामने आ जाए तो इंसान थर-थर कांपने लगता है. पर कुछ लोग इतने बहादुर होते हैं कि वो सांप से नहीं डरते, उसके सामने डट कर खड़े हो जाते हैं. ऐसी ही एक बहादुर महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो एक सांप को बच्चे की तरह नहलाती नज़र आ रही है और दो सांप (Woman washing Cobra snake video) अपनी बारी का इंतज़ार करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग उन औरतों से तुलना कर रहे हैं जो अपने बच्चों को नहला-धुलाकर ‘राजा बेटा’ बना देती हैं! इंस्टाग्राम अकाउंट @si_kirtan पर हाल ही में एक वीडियो वायरल (Woman cleaning snake in tub video) हो रहा है जिसमें एक औरत कोबरा सांप को नहलाती हुई नज़र आ रही है. दिखने में वो किसी ग्रामीण परिवेश की लग रही है. उसके पास में सपेरों का पिटारा भी है जिसमें अक्सर वो सांप रखते हैं. इससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो महिला सपेरों के परिवार की है और सांप के दांत टूटे हुए हैं इसलिए वो महिला को काट नहीं रहा है. सांप को धोती दिखी महिला वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला एक प्लास्टिक के टब में सांप को रगड़-रगड़ के नहला रही है. वो उसका सिर तक पानी में डुबो दे रही है पर सांप उसपर हमला नहीं कर रहा है. सामने की ओर दो अन्य कोबरा सांप फन फैलाए बैठे हैं. जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं. वीडियो हो रहा है वायरल इस वीडियो को 3 करोड़ व्यूज़ मिले हैं. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- “नहा धोकर राजा बेटा बन जा!” वहीं एक नेक हा कि उसके पुराने ऑफिस में ऐसा ही हाल था. एक ने कहा- “सभी सांपो का विष दंत पहले से तोड़ा हुआ है.” एक ने कहा कि महिला इतने आराम से सांप को धो रही है जैसे कपड़े धो रही हो. ऐसे हैरान करने वाले वीडियोज देखने के लिए जुड़े रहें.