नशे की हालत में स्कूल में ऐसा काम करते पकड़ा गया टीचर, बहाना सुन सभी हैरान, छात्रों ने बना लिया वीडियो
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंचा और कुर्सी पर ही सो गया। क्लास में मौजूद बच्चों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। नशे की हालत में स्कूल पहुंचा टीचर क्लास में ही सोते दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार, मामला जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के माचाडोली हायर सेकेंडरी स्कूल का बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो में टीचर का कहना है कि वह नशे की हालत में नहीं है बल्कि थक गया था तो क्लास में उसे नींद आ गई। जबकि क्लास के बच्चों का कहना है कि टीचर नशे की हालत में स्कूल आए थे। छात्रों ने वीडियो बनाकर किया वायरल शिक्षक का नाम योगेश कुमार है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वह कुर्सी पर ही सो रहे हैं। टेबल के नीचे पैस फैलाकर शिक्षक मजे से कुर्सी में हो रहा है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने टीचर योगेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। छात्रों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है शिक्षक अक्सर नशे की हालत में स्कूल में आते हैं। शिक्षक ने कहा- थकान के कारण आई नींद वायरल वीडियो 11 नवंबर का बताया जा रहा है। टीचर योगेश कुमार क्लास में पहुंचे और कुर्सी पर ही पैर फैलाकर सो गए। टीचर को नशे की हालत में देख वहां मौजूद किसी छात्र ने उनका वीडियो बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक योगेश कुमार ने कहा कि वह किसी के दशगात्र कार्यक्रम में गए थे। वहां से लौटने के कारण थकावट हो गई थी। जिस कारण से उन्हें क्लास में नींद आ गई और वह सो गए।
Popular posts
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image