राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम में लिख दी विकास की इबारत, महज एक साल में कराए 139 करोड़ के काम
• devendra kumar
रायपुर। रायपुर पश्चिम से दिग्गज भाजपा विधायक और तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत ने चौथी बार विधायक बनने के बाद 4 दिसंबर 2023 से अपने विधानसभा क्षेत्र में वार्डों की जरूरत का सर्वे शुरू किया और सिर्फ एक साल में सभी वार्डों में विकास की नई इबारत लिख दी है. विकास के विजन के साथ राजेश मूणत ने अपने क्षेत्र के वार्डों में इतने काम शुरू करवाए हैं कि कई जगह सूरत बदलती नजर आ रही है. उन्होंने अपनी विधायक निधि के अलावा सीएम विष्णुदेव साय तथा पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव के जरिए वार्डों में सालभर में 139 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
इस बार उन्होंने राजधानी में सरकारी स्कूलों और कालेजों के अपग्रेडेशन और निर्माण का सबसे बड़ा अभियान छेड़ रखा है. कई सरकारी स्कूलों की सूरत बदल रही और उनमें प्राइवेट जैसी सुविधाएं या तो उपलब्ध हो रही हैं, या जल्दी होने वाली हैं. गुढ़ियारी में पहले सरकारी कालेज की आधारशिला रखने के साथ राजेश मूणत ने युवाओं को बड़ी सुविधा देने पर अमल शुरू कर दिया है. हीरापुर और जरवाय में ओवरपास आसपास के लाखों लोगों को सुरक्षित रास्ते प्रदान करेगा. तकरीबन हर वार्ड में वरिष्ठ विधायक मूणत प्राइमरी से हायर सेकेंडरी तक के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए ऐसी सुविधाएं जुटा रहे हैं, ताकि छात्रों को स्कूल आने में अच्छा फील हो. विधायक निधि तथा अन्य मदों से राजेश मूणत ने वार्डों में सामुदायिक भवनों और आंगनबाड़ी भवनों की जैसे झड़ी लगा दी है. कोई वार्ड ऐसा नहीं है, जहां इनमें से एक न एक भवन का भूमिपूजन होकर काम न शुरू हुआ है. रेलवे स्टेशन से रामनगर तक नई फोरलेन रोड निकलवाकर मूणत आसपास के लाखों लोगों को एक ऐसी सुविधा देने जा रहे हैं, जिन्हें उनके पूर्व के कर् कार्यों की तरह बरसों तक याद किया जाएगा.
तीन बार के मंत्री रह चुके राजेश मूणत ने कहा कि अपने पूर्व के कार्यकाल में रायपुर पश्चिम के वार्डों की दशा ठीक करने के लिए मैंने कुछ प्रयास किए थे. रायपुरा से गुढ़ियारी होकर खमतराई तक के 20 वार्डों में इनमें से किसी न किसी कार्य की जब राजधानी में चर्चा होती है, तब लगता है कि मैंने अपने क्षेत्र के आम लोगों के प्रति कर्तव्य के निर्वहन में सजगता से काम लिया है. चौथे कार्यकाल में मैंने पहले ही तय कर लिया था कि पूरे क्षेत्र के सरकारी स्कूल-कालेजों को ऐसा स्वरूप दिया जाएगा कि इनमें छात्रों को प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधा उपलब्ध करवा सकूं. इस कार्य में सीएम साय का काफी सहयोग मिल रहा है और स्कूलों की बदलती तस्वीर संतोष दे रही है. पुल-पुलिया, सड़कें तथा इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्य जरूरत के आधार पर प्राथमिकता से किए जा रहे हैं और यह क्रम चलेगा. राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर पश्चिम के वार्डों में विकास का सिलसिला तो अभी शुरू हुआ है. यह पहला ही साल है, आने वाले वर्षों में इस विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों को लोग देखने आएं, यह प्रयास सतत चलेगा.
