उत्कृष्ट विद्यार्थी हुए पुरुस्कृत
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खदान क्षेत्र, मठपुरैना रायपुर छत्तीसगढ़ में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा पांचवीं एवं आठवीं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थी को पुरस्कृत किया गया।कक्षा पांचवीं में प्रथम स्थान शिवानी तिवारी,द्वितीय स्थान जीनंत अंजूम तथा तृतीय स्थान यशराज ध्रुव ने प्राप्त किया था।इन्हें स्वर्गीय रामाधीन रजमत साहू की स्मृति में तथा आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान जान्हवी छुरा, द्वितीय स्थान दिव्या वर्मा तथा तृतीय स्थान हेमंत साहू ने प्राप्त किया था।इन्हें स्वर्गीय श्री तिहारु राम - सुकारो बाई साहू की स्मृति में भैरव नगर निवासी बल्दू राम - हेमिन साहू द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक पोषण कुमार साहू एवं माध्यमिक शाला प्रधान पाठक योगी राम साहू तथा पुरुषोत्तम सिंह श्याम,तुलसीराम नायक,जितेंद्र कुमार वर्मा,श्रीमती अंजलि यादव,श्रीमती चंपा उरांव,श्रीमती रामकुमारी वर्मा,प्राथमिक शाला के शिक्षक तथा महेश कुमार, अब्दुल आसिफ,संजय महेश्वरी, उषा मेश्राम,श्रीमती सपना चंद्राकर,श्रीमती सुमन लता दुबे आदि पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।इस अवसर पर ध्वजारोहण उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा मोहल्ले के गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।