भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत ही हमारी पहचान है डॉ प्रीति मिश्रा
। *भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत ही हमारी पहचान है- डॉ प्रीति मिश्रा*
डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हुआ।सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा ने ध्वजारोहण किया।महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा राष्ट्रध्वज को सालामी दी गई।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत ही हमारी पहचान है।भारत हमेशा अपनी परंपराओं और सौहार्द के लिए जाना जाता है।रिश्तों में स्नेह और उत्सवों की उच्च भावना हमारे देश को दुनिया में अलग पहचान दिलाती है।भारत की जीवंत संस्कृति विभिन्न धर्मों, संस्कृतियों,भोजन,त्योहारों, नृत्य,संगीत,कला और शिल्प का मिश्रण है।राष्ट्र विकास में महिलाओं को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि महिलाएं शक्तिशाली बनती है जिससे वह अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना आवश्यक है। गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रुपा सल्होत्रा ने संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अधिकार और कर्तव्य,दोनों ही व्यक्ति के जीवन के अहम हिस्से हैं।अधिकारों का मतलब है कि किसी व्यक्ति को कुछ स्वतंत्रताएं मिली हों,जबकि कर्तव्यों का मतलब है कि समाज और राज्य उससे कुछ काम करने की अपेक्षा करते हैं।अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ श्रद्धा मिश्रा ने गणतंत्र दिवस की थीम के बारे में बताते हुए कहा कि भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस 2025 की थीम स्वर्णिम भारत,विरासत और विकास है। ये थीम देश की विरासत को संभालते हुए भारत की प्रगति की यात्रा को दर्शाती है।इस अवसर पर संगीत विभाग के डॉ शिल्पी सोनी एंव छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के खेत अधिकारी रेबेका बेन द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता,अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।