निकाय चुनाव के नतीजे : डिप्टी सीएम शर्मा के जिले में चली भाजपा की आंधी, सभी सातों निकायों में मिली बड़ी जीत
• devendra kumar
कवर्धा। कवर्धा जिले के सभी नगरीय निकायों में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है। जिले में दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों में बीजेपी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। जिसमें कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी बीजेपी से चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने 2890 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष यादव को मात दी है।
वहीं नगर पालिका पंडरिया में बीजेपी प्रत्याशी मंजुला देवी कुर्रे ने कांग्रेस की राजीन गायकवाड़ को 3400 वोट से हराया है। इसी तरह नगर पंचायत पांडातराई, पिपरिया, इंदौरी, सहसपुर लोहारा और बोड़ला में भी बीजेपी के अध्यक्ष प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है
पांडातराई में बीजेपी की सरिता रामकुमार सोनी ने की जीत हासिल
जिसमें पांडातराई में बीजेपी प्रत्याशी सरिता रामकुमार सोनी ने 654 वोट से कांग्रेस की सविता पाटस्टर को मात दी है। पिपरिया में बीजेपी से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी घुरवाराम साहू ने 1004 वोट से कांग्रेस के महेन्द्र कुंभकार को शिकस्त दी है।
प्रत्याशियों को मिले इतने मत
वहीं नगर पंचायत बोड़ला के प्रत्याशी विजय पाटिल को 2057 मत, नगर पंचायत सहसपुर लोहारा के प्रत्याशी शशश संतोष मिश्रा को 2000 मत, नगर पंचायत पिपरिया के प्रत्याशी घुरवाराम साहू को 2187 मत, नगर पंचायत इंदौरी की प्रत्याशी मित्रीन बाई महंगीलाल मांडले को 2119 मत प्राप्त हुए हैं।
