बुजुर्ग की हत्या कर पांच और लोगों को दी मौत की धमकी, खुद को कलयुग का कल्कि अवतार बताकर दीवार पर लिखी खास बात
उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में 60 साल के बुजुर्ग की हत्या के तीन दिन बाद पांच और लोगों की हत्या की धमकी से सनसनी फैल गई है। आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवारों पर धमकी भरा मैसेज लिखा है। इतना ही नहीं, आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की दीवार पर लिखे संदेश में खुद को कलयुग का कल्की अवतार बताया है। उसने लिखा है कि अगली वारदात अब पकरिया गांव (नवापारा गांव की बस्ती) में होगी और इस बार मोनू की बारी है। हत्यारे ने गांव में शराब बंद करने की मांग भी की है।
इस धमकी भरे मैसेज से पूरा गांव दहशत में है। अब हत्या के तीन दिन बाद आरोपी ने एक बार फिर से दीवारों पर संदेश लिखकर सनसनी फैला दी है। वहीं पुलिस के लिए उसे पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गई है।
राम सिंह कंवर की धारदार हथियार से हत्या
CG Crime news, दरअसल, यह घटना तीन दिन पहले नवापारा गांव की है। जहां 60 वर्षीय राम सिंह कंवर अपना नया मकान बनवा रहे थे। घर के बाहर रखे बिल्डिंग मटेरियल की देखरेख के लिए वे घर के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान रात में अज्ञात हत्यारे ने राम सिंह कंवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। राम सिंह कंवर की हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के बेटे जगदीश को भी मारने की धमकी दी थी।