चोरी का Live Video : मंदिर का सारा सामान झोले में डाली, फिर भगवान को प्रणाम कर रफूचक्कर हो गई महिला
• devendra kumar
, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने मंदिर का सारा सामान झोले में भरा, फिर भगवान को प्रणाम कर फरार हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पूरा मामला भिलाई के मछली मार्केट के पास स्थित गणेश मंदिर का है
Story continues below this ad
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना भिलाई के पास मछली मार्केट के पास गणेश मंदिर की है (Chhattisgarh temple news)। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के दरवाजे के बाहर एक पुरुष खड़ा है। इसी बीच एक woman theft viral video महिला मंदिर के अंदर आई। उसने पहले भगवान के दर्शन किए और उसके बाद मंदिर में रखे जितने भी बर्तन और अन्य सामान थे, वह एक-एक करके अपने झोले में डालती चली गई। भगवान के पास से सारे सामान अपने झोले में डालने के बाद उसने बकायदा भगवान की देहरी में माथा टेककर प्रणाम किया और फिर वहां से रफू चक्कर हो गई।
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, मंदिर के दरवाजे खुले हैं। इस बीच एक पुरूष मंदिर के बाहर खड़े हैं और एक महिला मंदिर के अंदर आती है। चह पहले भगवान के दर्शन किए उसके बाद भगवान के सामने और मंदिर में रखे बर्तन और अन्य सामान एक-एक कर अपने झोले में डाल ली। महिला ने भगवान के पास से सारे सामान अपने झोले में डालने के बाद भगवान के सामने माथा टेककर प्रणाम किया और फिर वहां से रफू चक्कर हो गई।
