शासकीय सेवक विवेक का सर्वोत्तम प्रयोग करें सी एच बेह।र
। *शासकीय सेवक विवेक का सर्वोत्तम प्रयोग करें-सी एच बेहार*
डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में प्राचार्य डॉ.प्रीति मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यालयीन प्रबंधन पर दस दिवसीय एफ.डी.पी.प्रोग्राम के अंतर्गत आज नवम दिवस पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण एवं विभागीय कार्यवाही विषय पर सी.एच.बेहार,सेवानिवृत सचिव,छत्तीससगढ़ शासन उपस्थित थे।उन्होंने शासकीय सेवक के आचरण नियमों की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक को कर्तव्य परायण होना चाहिए।अपने विवेकानुसार सर्वोत्तम कार्य करें।नियम 3 के अनुसार शासकीय कर्मचारी शिष्ट व्यवहार एवं तत्परता से कार्य करे।नियम 4 के अनुसार शासकीय सेवक को अपने पद के प्रभाव से निकट संबंधियों की नियुक्ति नहीं करेगा।नियम 5 के तहत राजनीति गतिविधियों से निर्लिप्त रहेगा।नियम 6 के तहत किसी भी हड़ताल में सम्मिलित नहीं होगा।नियम 7 के अनुसार पूर्व स्वीकृति के बिना किसी प्रकार के अवकाश में नहीं रहेगा।नियम 9 में मीडिया से संबंधित शासकीय सेवक के लिए नियम का उल्लेख है।नियम 14 में उपहार से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख है।इस प्रकार बेहार जी ने सभी नियमों की विस्तृत चर्चा की।नियमों की जानकारी और बेहतर उपयोग से शासकीय सेवक अपने दायित्व का बेहतर संपादन कर सकता है।विषय विशेषज्ञ ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनके शंकाओं का समाधान किया।श्रीमती जागृति सोनकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त एफडीपी प्रोग्राम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक,क्रीड़ाधिकारी, ग्रंथपाल,कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में अन्य संस्थाओं के प्रतिभागी उपस्थित रहे।एफडीपी के अंतिम दिन सोमवार दिनांक 28.07.2025 को कार्य नैतिकता विषय पर सुब्रमण्यम जी, सदस्य प्लानिंग बोर्ड एवं सेवानिवृत आईएफएस अधिकारी का उदबोधन होगा तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ संतोष कुमार देवांगन आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुब्रमण्यम सर करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. तपेश चंद्र गुप्ता अपर संचालक क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा एवं प्राचार्य छत्तीसगढ़ महाविद्यालयीन रायपुर रहेंगे।इस अवसर पर वृक्षारोपण किया जाएगा तथा महाविद्यालयीन शैक्षणिक कैलेंडर का विमोचन होगा साथ ही दस दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के सभी प्रतिभागियों एवं जेल जाकर पढ़ने वाले प्राध्यापकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएगा।