युवा प्रकोष्ठ शहर जिला साहू संघ ने मनाया हरेली तिहार
। *युवा प्रकोष्ठ शहर जिला साहू संघ ने मनाया हरेली त्योहार।* प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा प्रकोष्ठ शहर जिला साहू संघ के संयोजक श्री देवदत्त साहू जी के नेतृत्व में तेलीबांधा तालाब में छत्तीसगढ़ की पहली त्योहार हरेली त्योहार मनाया गया। हरेली त्यौहार युवा प्रकोष्ठ द्वारा पिछले 9 वर्षों से मनाते आ रहे है। युवा प्रकोष्ठ संयोजक श्री देवदत्त साहू जी ने अपने उद्बोधन में तेलीबांधा तालाब के इतिहास में बताते हुए माननीय उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी से तेलीबांधा तालाब के दोनों ओर भव्य स्वागत द्वार बनाने एवं समीप लगे चौक में माता कर्मा की मूर्ति स्थापित करने व चौक का नाम माता कर्मा के नाम पर रखने की मांग रखी। उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता रखी गई थी जैसे गेड़ी दौड़, नींबू दौड़, मटकी फोड़ साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर लेखक श्री मनीष साहू के प्रथम पुस्तक मिशन 365 दिन का पोस्टर विमोचन माननीय अतिथियों द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर अतिथि श्री अरुण साव जी उप मुख्यमंत्री छ.ग.शासन, श्री मोतीलाल साहू जी विधायक रायपुर ग्रामीण, श्री संदीप साहू जी विधायक कसडोल युवा अध्यक्ष (अ.भा.तै. म.), श्री जितेंद्र साहू जी तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष,श्रीमती ममता साहू जी कार्यकारी अध्यक्ष (अ.भा.तै. म.), श्री पवन साहू जी युवा महामंत्री (अ.भा.तै. म.), श्री सुरजीत साहू जी युवा संगठन सचिव (अ.भा.तै. म.), श्री मनीष साहू जी युवा संगठन सचिव (अ.भा.तै. म.), नगर निगम रायपुर के एम आई सी सदस्य श्री संतोष साहू जी, भोलाराम साहू, नगर निगम जोन 9 के अध्यक्ष श्री गोपेश साहू जी, पार्षदगण, श्री रामबगस साहू जी निर्वाचित उपाध्यक्ष, श्री मेघराज साहू जी संरक्षक, श्री रघुनाथ साहू जी सभापति, युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री यादराम साहू जी, श्री शशिकांत साहू जी संरक्षक युवा प्रकोष्ठ, एवं समाज के वार्ड, परिक्षेत्र, जिला, एवं प्रदेश के पदाधिकारीगण सहित युवा प्रकोष्ठ महासचिव श्री मनीष साहू जी, श्री हर्ष साहू जी, युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारीगण तथा समाज व अन्य समाज के भाई बंधुजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता शहर जिला साहू संघ रायपुर के अध्यक्ष श्री केशव साहू जी ने किया। उक्त जानकारी युवा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी श्री नीलकंठ साहू जी ने प्रदान किया।