छात्राओं ने देखी शेरशाह फिल्म
। *छात्राओं ने देखी शेरशाह फिल्म*
डॉ राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में तथा प्राचार्य डॉ प्रीति मिश्रा के मार्गदर्शन में कारगिल विजय दिवस मनाया गया।इस अवसर पर शेरशाह फिल्म प्रदर्शित किया गया।यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है,जो भारतीय सेना के एक अधिकारी थे,जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर में 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान उनके कार्यों के लिए मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च और सबसे प्रतिष्ठित वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।राष्ट्रीय कैडेट कोर की कैडेट बिंदिया तांडी कारगिल युद्ध में शहीद हुए
कैप्टन मनोज कुमार पांडेय का जीवन परिचय देते हुए बताया कि उनका जन्म 25 जून 1975, सीतापुर,उत्तर प्रदेश में हुआ था। वे भारतीय सेना के अधिकारी थे, जिन्होंने 3 जुलाई 1999 के कारगिल युद्ध में असाधारण वीरता के लिए मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता पदक परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। वहीं पारुल वर्मा ने बताया कि 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने लद्दाख में कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने तक चले युद्ध के बाद विजय की घोषणा करते हुए ऑपरेशन विजय की सफल परिणति की घोषणा की। इस दिन को कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।वरिष्ठ प्राध्यापक एवं राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष
डॉ मनीषा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कारगिल युद्ध मई 1999 से जुलाई 1999 तक चला था।कारगिल की लड़ाई में लगभग 527 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे।यह युद्ध ऊंचाई वाले इलाकों में लड़ा गया था, जहां तापमान -10°C से -20°C तक गिरता था।26 जुलाई- 1999 को आधिकारिक तौर पर कारगिल युद्ध की समाप्ति हुई थी।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ निशा बारले राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ने किया।तथा शुभम देवांगन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ प्राध्यापक,सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ाधिकारी, ग्रंथपाल, कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।